Mr Beast

World’s Richest YouTuber: दुनिया का सबसे अमीर YouTuber, जानें पांच मिनट में कितनी होती है कमाई

World’s Richest YouTuber: आज सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि करोड़ों कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. खासकर यूट्यूब ने कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को रातों-रात स्टार बना दिया है जो कभी सिर्फ मजे के लिए वीडियो बनाते थे. लेकिन अब वही वीडियो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर बना चुके हैं. इनमें सबसे आगे हैं MrBeast, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है. महज 25 साल की उम्र में उन्होंने ऐसी पहचान बनाई है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

Mr Beast की सफलता का सफर
MrBeast ने साल 2012 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दिनों में वे गेमिंग और छोटे-छोटे व्लॉग्स डालते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने कंटेंट में ऐसा बदलाव किया जिसने उन्हें बाकी यूट्यूबर्स से अलग बना दिया. उनके वीडियो में बड़े-बड़े चैलेंज, अनोखे स्टंट, भारी भरकम गिवअवे और लाखों डॉलर के कॉन्टेस्ट शामिल होते हैं. यही वजह है कि लोग उनके कंटेंट को देखने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं. आज MrBeast के यूट्यूब चैनल पर 280 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बना देते हैं. उनके वीडियो रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में करोड़ों व्यूज बटोर लेते हैं.

5 मिनट की वीडियो से कितनी कमाई?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर MrBeast एक वीडियो से कितना पैसा कमाते हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हर वीडियो पर औसतन 5 से 10 करोड़ रुपये तक की कमाई हो जाती है. यह कमाई विज्ञापनों, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील्स और मर्चेंडाइज सेल्स से मिलकर होती है. यूट्यूब एड रेवेन्यू ही उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा है. अनुमान है कि सिर्फ 5 मिनट की एक वीडियो से ही MrBeast को 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की आय हो जाती है. अगर वीडियो वायरल हो जाए और व्यूज अरबों में पहुंच जाएं तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

खर्च भी होता है अरबों में
हालांकि, यह भी सच है कि MrBeast सिर्फ कमाई ही नहीं करते, बल्कि अपने वीडियो पर खर्च भी जमकर करते हैं. वे अक्सर वीडियो में करोड़ों रुपये तक गिवअवे कर देते हैं, महंगी गाड़ियां बांट देते हैं या फिर लाखों डॉलर खर्च करके अनोखे सेट बनाते हैं. यही यूनिक स्टाइल उनकी पहचान है और लोगों को उनकी ओर खींचता है.

क्यों खास हैं MrBeast?
MrBeast की खासियत यह है कि वे सिर्फ मनोरंजन के लिए कंटेंट नहीं बनाते बल्कि उसमें इंसानियत और मदद का तड़का भी लगाते हैं. उन्होंने अब तक लाखों लोगों की मदद की है, जिनमें गरीब परिवारों को पैसा देना, स्कूल बनवाना, अस्पतालों में दान करना और पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना शामिल है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1