weather is going to change in Delhi-NCR in the next two hours

दिल्ली-NCR में अगले दो घंटे में बदलने वाला है मौसम, आंधी-तूफान के साथ आएगी बारिश

Rain Update: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। अगले दो घंटे में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी। शाम होते ही दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हल्की से मध्यम गति हवा चलना शुरू हो गई। इससे लोगों को दिन में पड़ी गर्मी और उमस से राहत मिली।


मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादीली, मॉडल टाउन) के कुछ स्थानों और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, खरखौदा और गुरुग्राम में भी बारिश की संभावना है।
6 मई का तापमान
मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 90 से 39 प्रतिशत रहा। सुबह साढ़े आठ बजे तक वर्षा 0.4 मिमी रिकार्ड की गई।

बुधवार को छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में हवा की गति आठ से 20 किलोमीटर तक रहेगी। इसके अलावा नौ से 12 जून तक दिल्ली में तेज हवां चलनेकी संभावना है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1