आईपीएल की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है । पूरे विश्व में इस खेल को त्यौहार की तरह मनाया जाता है । इस खेल ने पूरी दुनिया को ऐसे ऐसे खिलाडी दिए है जिनके टैलेंट का लोहा सबने माना है लेकिन वहीँ कुछ ऐसे नाम भी आईपीएल में रहे जो बहुत कम समय में ही गुमनाम हो गए । ऐसे ही कुछ नामों के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे है।
डग बोलिंगर
दोस्तों आपने डग बोलिंगर का नाम जरुर सुना होगा ऑस्ट्रेलिया के ये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज साल 2010 और साल 2012 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का एहम हिस्सा थे, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की 2 खिताबी जीत में अपनी मोजूदगी दर्ज की थी । अपने आईपीएल करियर में डग बोलिंगर ने 27 मैचों में 18.72 की औसत से 37 विकेट लिए। हैरानी की बात है कि गेंद के साथ अच्छा रिकॉर्ड होने के बाद भी इस हरफनमौला खिलाडी को तवज्जो नहीं दी गयी जिसके कारण ये खिलाडी आईपीएल से गुमनाम हो गया ।

मनविंदर सिंह बिस्ला
दूसरा नाम है मनविंदर सिंह बिस्ला का
KKR के इस पूर्व विकेटकीपर ने साल 2012 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर केकेआर को ट्रॉफी के बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया था।इस पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था । अगले सीजन में वो अपना फॉर्म बरकरार रखने में असफल रहे, फिर KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। साल 2015 में बिस्ला आरसीबी से जुड़े, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। एक मैच के दौरान बिस्ला सीनियर खिलाडी राहुल द्रविड़ से भिड़ गए और तब से वो कैश-रिच लीग से बाहर हैं ।

राहुल शर्मा
अगला नाम है फिरकी गेंदबाज राहुल शर्मा का
पंजाब के गुगली गेंदबाज राहुल शर्मा ने आईपीएल के 2011 के सीजन में पुणे वारियर्स के लिए काफी प्रभावशाली असरदार गेंदबाजी की। उन्होंने 14 मैचों में 5.46 की इकौनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए। राहुल शर्मा मुंबई इंडियंस के सामने अपने जादुई प्रदर्शन के कारण से सुर्खियों में आए थे। आईपीएल 2011 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला और वे कुल 4 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले थे, लेकिन उनका राष्ट्रीय कार्यकाल 2011 के आईपीएल की तरह सफल नहीं रहा और बाद में उन्हें टीम इंडिया से हटा दिया गया। लंबे समय तक खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आईपीएल से भी बाहर बैठना पड़ा।


