लखनऊ के कैंसर संस्थान में गरीब मरीजों को पहले दिन से मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए संस्थान को आयुष्मान योजना से जोड़ लिया गया है। सामान्य मरीजों को पीजीआइ की दर पर इलाज मिलेगा।चक गंजरिया स्थित आधुनिक सुविधाओं से लैस कैंसर संस्थान को नवंबर के अंत तक शुरू किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक निदेशक डॉ. शालीन कुमार ने कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में पहले दिन से मरीज पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। असाध्य रोग योजना भी लागू होगी। इसमें दुर्बल आय वर्ग के कैंसर रोगी नि:शुल्क ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी व दवा की सुविधा ले सकेंगे।
शुरुआत में कैंसर संस्थान में 56 बेड होंगे। यह डे केयर व इंडोर दोनों मिलाकर होंगे। इसमें भर्ती कर मरीजों को कीमोथेरेपी दी जाएगी। साथ ही आंकोसर्जरी व रेडियोथेरेपी के मरीजों के भी बेड होंगे। संस्थान में फार्मेसी, पैथोलॉजी के साथ-साथ तीन ऑपरेशन थियेटर भी चालू होंगे। एक माइनर ओटी व दो ऑपरेशन थियेटर तैयार हैं। कैंसर संस्थान का प्रोजेक्ट एक हजार बेड का है। प्रथम चरण में 35 एकड़ पर भवनों का निर्माण हो रहा है। इसमें 500 बेड की इंडोर बिल्डिंग समेत 11 भवनों का निर्माण अंतिम दौर में हैं।