Jivitputrika Vrat 2025

Jitiya Vrat 2025 Kab Hai: जितिया व्रत कब है 14 या 15 सितंबर,यहां जानिए सही तारीख

Jitiya Vrat 2025 Kab Hai: आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माताएं संतान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए कठोर निर्जला व्रत रखती हैं. इसे जितिया व्रत, जिउतिया व्रत या जीवित्पुत्रिका व्रत जैसे नामों से जाना जाता है. खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस व्रत को मनाया जाता है. जितिया व्रत को माताएं श्रद्धापूर्वक करती हैं. इसमें जीमूतवाहन देवता की पूजा की जाती है.

जितिया की सही तारीख को लेकर इस वर्ष लोगों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है, कि आखिर व्रत 14 सितंबर को रखा जाएगा या 15 सितंबर को. अगर आप भी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं तो आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. आइए आपको बताते हैं कि, आखिर किस तिथि पर रखा जाएगा जितिया का निर्जला व्रत.

14 या 15 सितंबर कब है जितिया व्रत (Jitiya Vrat 2025 Exact Date)
पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत रविवार, 14 सितंबर को सुबह 5 जकर 4 मिनट से हो जाएगी और 15 सितंबर को सुबह 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि 14 को रहेगी, इसलिए व्रत भी 14 सितंबर 2025 को ही रखा जाएगा और 15 सितंबर को व्रत का पारण किया जाएगा. इससे पहले 13 सितंबर को जितिया व्रत का नहाय-खाय होगा. बता दें कि जितिया व्रत के नियम नहाय-खाय से ही शुरू हो जाते हैं. इस दिन से व्रती को पूर्ण शुद्धता का पालन करना होता है,

जितिया व्रत 2025 शुभ योग (Jitiya Vrat 2025 Shubh Yog)

इस साल जितिया के दिन कई शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है, जिससे कि इस दिन की शुभता और अधिक बढ़ जाएगी. 14 सितंबर को जितिया व्रत के दिन सुबह 06 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 41 मिनट तक रवि योग रहने वाला है,
14 सितंबर को सुबह 07 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 4 बजकर 55 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा.
14 सितंबर को रोहिणी नक्षत्र सुबह 08 बजकर 41 मिनट तक रहेगा और फिर मृगशिरा नक्षत्र लग जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1