Chirag Paswan

‘Tejashwi जिस विधानसभा से…’, चुनाव लड़ने के सवाल पर Chirag का ये बड़ा बयान

Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज़ से बुधवार (02 जुलाई, 2025) को एक्सक्लूसिव बातचीत में 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि मैंने जरूर सोचा है और मेरी पार्टी की ओर से सार्वजनिक भी किया गया है कि मैं किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ूं.

‘गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ूंगा नहीं’

इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर से आप चुनाव लड़ लें? इस पर चिराग पासवान ने कहा, “मैं हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं. तेजस्वी जिस विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं वो मेरी ही लोकसभा सीट के अंतर्गत है.” कितनी सीटों पर लड़ना चाहते हैं? इस पर कहा कि मैं गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ूंगा नहीं. मुझे ये सारी बातें गठबंधन की भीतर करनी है.

‘जो ताकत है उसके अनुकूल मिलनी चाहिए सीट’

एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर कि कितनी सीटों पर इच्छा है? जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं नंबर कभी कोट नहीं कर पाऊंगा, लेकिन हां इतना स्पष्ट हूं कि आज की तारीख में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) या किसी भी घटक दल की जो ताकत है उसके अनुकूल उसको जरूर सीटें मिलनी चाहिए.

जहां उपस्थिति मजबूत होगी वहीं लड़ेंगे: बोले चिराग

चिराग पासवान ने एक सवाल पर कहा कि वे सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सिर्फ नहीं लेंगे बल्कि जहां उपस्थिति मजबूत होगी वहीं लड़ेंगे. कितना भरोसा है कि कितनी सीटों पर जीत जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैं एनडीए का हिस्सा हूं तो मैं अपने आप को 225 प्लस सीटों पर जीतता हुआ देखता हूं. मुझे जितनी सीट मिलेगी उतनी जीतूंगा.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1