थाईलैंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की माने तो थाईलैंड के पूर्वोत्तर शहर कोरात में एक सैनिक ने कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। सैनिक ने अपनी सर्विस राइफल से शॉपिंग सेंटर के पास लोगों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में आम जनता के साथ ही कई पुलिस अधिकारियों की भी मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेना की एक गाड़ी में सवार होकर सैनिक लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाता चला गया। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि इस दिल दहला देने वाली घटाना को एक संदिग्ध सोशल मीडिया पर लाइव कर रहा था, और वो पास के ही कोरात शॉपिंग मॉल में छिपा हुआ था। सिरफिरे सैनिक ने पहले सैन्य बेस में अपने कमांडर और दो अन्य जवानों को मार डाला. और इसके बाद शॉपिंग मॉल में करीब 20 लोगों को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि सैनिक ने सोशल मीडिया पर वारदात से पहले एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमे उमने बदला लेने की बात कही थी।
