Operation Mahadev

ऑपरेशन महादेव में मारा गया आतंकी सुलेमान, जानिए कौन था?

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के जिम्मेदारों को भारतीय सेना खदेड़ने में लगी हुई है. इसी के तहत ऑपरेशन महादेव की शुरुआत हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पहलगाम के तीन हमलावरों को मार गिराया गया है. इनमें से एक आतंकी सुलेमान शाह भी शामिल है. सरकार ने सुलेमान शाह पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा था.

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है कि ऑपरेशन महादेव के तहत भीषण गोलीबारी हुई और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. ऑपरेशन अब भी जारी है.

कौन है सुलेमान शाह?
सुरक्षाबलों को जांच में पता चला था कि सुलेमान शाह नाम का एक आतंकी पहलगाम हमले का नेतृत्व कर रहा था. सूत्रों की मानें तो वह पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स का पूर्व कमांडो था. उसने साल 2022 में LoC पार करने से पहले पाकिस्तान के पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंक कैंप में ट्रेनिंग ली थी.

पहलगाम हमले से एक हफ्ते पहले 15 अप्रैल को भी सुलेमान त्राल के जंगलों में था. सुरक्षाबलों को मिली जानकारी के मुताबिक, सुलेमान अप्रैल 2023 में पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में भी शामिल था. उस हमले में पांच सैनिक शहीद हुए थे. इसके बाद करीब दो साल तक सुलेमान का कोई पता नहीं चला.

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में छुपा बैठा था सुलेमान
पहलगाम आतंकी हमले के करीब 10-15 दिन बाद तक यह जानकारी मिली थी कि सुलेमान शाह अपने साथियों के साथ कश्मीर में ही कहीं छुपा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक था कि आतंकी घने जंगलों में छुप कर बैठे हैं. इंटेलिजेंस को इस बात की भी आशंका थी कि आतंकी यूरोप का Alpine Quest ऐप इस्तेमाल करते हैं जो बिना इंटरनेट और GPS के जंगलों में ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1