जमशेदपुर शहर के गदड़ा में JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की सभा थी। उनके साथ कांग्रेस के फुरकान अंसारी भी थे। बिजली के तारों के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बड़ी मुश्किल से हो पायी, लेकिन इस क्रम में सभा स्थल पर भगदड़ भी मच गई।
कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई। उसके बाद हेमंत सोरेन ने सिर्फ 7 मिनट में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से JMM प्रत्याशी मंगल कालिंदी को वोट देने की अपील की। इस क्रम में निशाने पर मुख्यमंत्री ही रहे। लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर के पंखे से मंच के पास अंधड़ जैसे हालात बन गए। टेंट का कपड़ा फटकर उडऩे लगा। टेंट गिरने के डर के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। संक्षिप्त भाषण के बाद अंधेरा होने के कारण हेलीकॉप्टर के टेकऑफ में दिक्कत की आशंका के कारण सभा खत्म कर रवाना हो गए।
