’15 साल पुरानी गाड़ी की तरह NDA सरकार को भी बदल देना चाहिए, जनता पर बोझ है’, तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना

“बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो अधिक धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है और जनता के लिए हानिकारक है तो फिर राजग की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?”

पटना: जैसे 15 साल पुरानी गाड़ी को सड़कों पर चलाना प्रतिबंधित है ठीक उसी तरह से बिहार में पिछले 20 साल से सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार को बदल देना चाहिए। यह कहना है राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का। उन्होंने शनिवार को बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दो दशक पुरानी सरकार को ठीक उसी तरह बदलने का समय आ गया है, जैसे राज्य में प्रदूषण फैलाने के कारण 15 साल पुराने वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। यादव ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार अब राज्य के लोगों पर “बोझ” बन गई है।

पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो अधिक धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है और जनता के लिए हानिकारक है तो फिर राजग की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?” उन्होंने कहा, “20 वर्ष की (मुख्यमंत्री) नीतीश (कुमार) सरकार ने विगत साल में बिहार की हर गली, हर टोले, हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।”

20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया

तेजस्वी ने कहा, “नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।” उन्होंने कहा, “बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-राजग सरकार को हटा कर एक नयी सोच, नए नजरिए, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा और नौकरी-रोजगार एवं विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।”

जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार ने 2013 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था। वह 2015 से 2017 के बीच राजद के साथ सत्ता साझा करने के बाद भाजपा में लौट आए थे। वह 2022 में फिर से राजद नीत ‘महागठबंधन’ में शामिल हो गए लेकिन पिछले साल वह फिर से राजग में शामिल हो गए।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1