IPL 2020 – विराट कोहली की कप्तानी में ये होगी RCB की टीम, जीत सकते है इस बार खिताब

पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजवाने वाले किंग कोहली को कौन नहीं जानता ? दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है विराट कोहली । लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगते है क्योंकि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी एक ऐसी टीम है जो अभी तक आईपीएल के खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी लेकिन इस बार टीम RCB कोई कसर नहीं छोड़ने वाली क्योंकि इनकी टीम इस बार हर बार से ज्यादा खतरनाक है और टीम के कप्तान विराट कोहली बेहद आत्मविश्वास में है ।
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की नेतृत्व वाली र RCB के बारे में आप किसी भी खेल प्रेमी से पूछेंगे तो वो इसे अच्छे क्रिकेटर्स वाली खराब टीम का ही तमगा देगा । निश्चित तौर पर जिस टीम के लिए किंग कोहली और AB De Villiers सरीखे दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी हो, उसका यूं हार जाना बेहद हैरान करता है । इस बार टीम अपना पहला खिताब जीत पाएगी या नहीं, ये तो समय आने पर ही पता चलेगा ।


RCB के खाते में आज तक आईपीएल का खिताब तो शामिल नहीं हो पाया है, लेकिन टीम दो बार 2009 और 2016 में फाइनल तक पहुंची। खास बात यह है कि जब पिछली बार आईपीएल-2014 के कुछ मैच देश में आम चुनाव के कारण यूएई में ही खेले गए थे तो आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस हिसाब से विराट को इस बार भी बेहतरीन खेल दिखाने चाहिए ।आरसीबी ने खिताब भले ही कोई नहीं जीता है, लेकिन ओवरऑल जीत के मामले में वह चौथे नंबर की टीम है। आरसीबी ने 181 मैच में 83 जीते हैं और 92 में हार का सामना किया है. उसके 4 मैच रद्द हुए हैं, जबकि 2 टाई मैच में सुपर ओवर खेलकर उसका जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 का रहा है। आरसीबी का जीत प्रतिशत 47 का है ।

पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजवाने वाले किंग कोहली को कौन नहीं जानता ? दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है विराट कोहली . लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगते है क्योंकि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी एक ऐसी टीम है जो अभी तक आईपीएल के खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी लेकिन इस बार टीम RCB कोई कसर नहीं छोड़ने वाली क्योंकि इनकी टीम इस बार हर बार से ज्यादा खतरनाक है और टीम के कप्तान विराट कोहली बेहद आत्मविश्वास में है
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की नेतृत्व वाली र RCB के बारे में आप किसी भी खेल प्रेमी से पूछेंगे तो वो इसे अच्छे क्रिकेटर्स वाली खराब टीम का ही तमगा देगा. निश्चित तौर पर जिस टीम के लिए किंग कोहली और AB De Villiers सरीखे दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी हो, उसका यूं हार जाना बेहद हैरान करता है. इस बार टीम अपना पहला खिताब जीत पाएगी या नहीं, ये तो समय आने पर ही पता चलेगा
RCB के खाते में आज तक आईपीएल का खिताब तो शामिल नहीं हो पाया है, लेकिन टीम दो बार 2009 और 2016 में फाइनल तक पहुंची. खास बात यह है कि जब पिछली बार आईपीएल-2014 के कुछ मैच देश में आम चुनाव के कारण यूएई में ही खेले गए थे तो आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस हिसाब से विराट को इस बार भी बेहतरीन खेल दिखाने चाहिए. आरसीबी ने खिताब भले ही कोई नहीं जीता है, लेकिन ओवरऑल जीत के मामले में वह चौथे नंबर की टीम है. आरसीबी ने 181 मैच में 83 जीते हैं और 92 में हार का सामना किया है. उसके 4 मैच रद्द हुए हैं, जबकि 2 टाई मैच में सुपर ओवर खेलकर उसका जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 का रहा है. आरसीबी का जीत प्रतिशत 47 का है

किंग कोहली का जलवा आरसीबी की बल्लेबाजी में जारी रहेगा, इसका अंदाजा सभी को है ।अब तक कोहली 177 मैच में 5,400 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । कोहली हर सीजन में रनों की धुआंधार लगाते हैं, लेकिन उनकी टीम के अन्य खिलाडी इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। इस बार कोहली के साथ 154 मैच में 4395 रन बना चुके एबी डिविलियर्स , 75 मैच में 1737 रन ठोक चुके ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच , इंग्लैंड के मोइन अली, 139 मैच में 2,848 रन बना चुके पार्थिव पटेल और 61 मैच में 517 रन बनाने वाले क्रिस मौरिस भी उनकी मदद के लिए टीम में रहेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1