Ind vs Aus

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान-जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस मीटिंग में BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान किया है। IPL 2020 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल, 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

BCCI ने तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट से रोहित शर्मा को बाहर रखा है, जो कि टीम के उपकप्तान भी हैं। IPL में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वे टीम के साथ ट्रेवल करेंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला किया जाएगा। BCCI की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट पर नजर बनाए हुए है। उधर, रिषभ पंत का पत्ता सीमित ओवरों की क्रिकेट से कट गया है। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका दिया है, जो टीम के उपकप्तान भी होंगे।


विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटीकपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।


विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर) , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।

भारतीय टीम के साथ 4 तेज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। BCCI ने IPL, घरेलू क्रिकेट और अंडर 19 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी नटराजन को भी चुना है। हालांकि, ये नेट गेंदबाज होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1