Tata-Motors ने लांच की प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की पहली कार

टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कार ऑल्ट्रोज को लखनऊ में लॉन्च कर दिया है। कम कीमत में बेहतर सुविधाओं वाली टाटा की यह कार 5 वेरियंट में उपलब्ध है। जिसका कीमत करीब साढ़े 5 लाख से लेकर 9.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। पेट्रोल वर्जन के लिए इसकी शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये और डीजल वर्जन के लिए 6.99 लाख रुपये है। ऑल्ट्रोज नए अल्फा आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया पहला और इम्पैपक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज दर्शाने वाला दूसरा वाहन है। अपनी आकर्षक डिजाइन, कई खूबियों और ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग की सबसे हाल में प्राप्त की गई उपलब्धि के साथ, ऑल्ट्रो्ज ने सुरक्षा, डिजाइन, ड्राइविंग डायनैमिक्स, टेक्नोलॉजी और ग्राहकों की खुशी में गोल्ड स्टैंडर्ड स्थापित किया है। ऑल्ट्रोज ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह 6 अलग-अलग फैक्ट्री -फिटेड कस्टिमाइज होने वाले ऑप्शंस में आयेगी।

ग्लोबल डिजाइन, टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप बोस ने इस मौके पर बताया कि ऑल्ट्रोज पहले से एक ऐसा प्रोडक्ट है जिस पर हमें गर्व है।यह टाटा एवं भारत की दूसरी कार है जिसे 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी की रेटिंग मिली है। सुरक्षा, डिजाइन, तकनीक, ड्राइविंग डायनैमिक्स और ग्राहकों की पसंद में गोल्ड स्टैंडर्ड का असली प्रतिनिधि है। यह प्रोडक्ट हमारे ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देगा बल्कि नए मानक भी स्थापित करेगा। क्योंकि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
सेफ्टी का गोल्डि स्टैंडर्ड

ऑल्ट्रोज ने अपनी 5 स्टार ग्लोबल एनसीपीए रेटिंग के साथ सुरक्षा में गोल्ड स्टैंथ्डर्ड स्थापित किया है। इस कार की पेशकश श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेफ्टी फीचर्स के साथ की गई है, जैसे कि ऐडवांस्ड अल्फा आर्किटेक्चर, एबीएस और सीएससी स्टैंडर्ड तौर पर एवं ड्युअल एयरबैग्स दिए गए हैं। ऊर्जा का अवशोषण करने वाले अल्फाा आर्किटेक्चर के साथ यह व्यापक सुरक्षातंत्र सुनिश्चित करता है कि टाटा ऑल्ट्रोज में बैठे व्यक्ति को विश्वंस्तरीय सुरक्षा मिले।
डिजाइन का गोल्डय स्टैंडर्ड

इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन फिलॉसोफी पर आधारित, अल्ट्रोज की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में आधुनिक, इंटेलीजेंट और पसंद के अनुरूप तैयार किये गये इंटीरियर्स शामिल हैं। इसके 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे यह सुनिश्चित करते हैं कि यात्रियों को गाड़ी के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिये पर्याप्त स्पेेस मिले। लेजर कट एलॉय व्हील्स और इंटीरियर्स पर प्रीमियम ब्लैक पियानो फिनिश इसे सड़क पर बेमिसाल आकर्षण देती है और ग्राहक को स्टाइल से आने में मदद करती है।
टेक्नोलॉजी का गोल्ड स्टैंडर्ड

17.78 सेमी के टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट और श्रेणी में अग्रणी अकॉस्टिक्स के साथ सुसज्जित, ऑल्ट्रोज को वॉयस कमांड रिकॉग्निशन, एप्पल कार प्लें, एंड्रॉयड ऑटो और टर्न-बाइ-टर्न फीचर के साथ भी पेश किया है, जो बिना किसी परेशानी के बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करता है।
ड्राइविंग डायनैमिक्स का गोल्डर स्टैंडर्ड

एक फाइन-ट्यून्ड सस्पेंशन के साथ अपने दमदार पेट्रोल एवं डिजाइन इंजनों के साथ, ऑल्ट्रोज वाकई में ग्राहक को एक डायनैमिक ड्राइविंग अनुभव देता है। मल्ट्री ड्राइव मोड्स के साथ क्रूज कंट्रोज फीचर शहर और हाईवे पर सहज ड्राइविंग सुनिश्चित करता है।

फ्लैट रियर फ्लोर, रियर एसी वेंट्स, केबिन स्पेंस और 24 यूटिलिटी स्पेस यह सुनिश्चित करते हैं कि ड्राइविंग एक्सपीरिएंस सुविधाजनक और आरामदायक हो। एक वियरेबल की फॉब के साथ स्पैशियस इंटीरियर्स ग्राहक को शानदार अहसास कराता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1