Nirbhaya कांड जो देश को झकझोर कर देनी वाली घटना थी। इस मामले में चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। जिसके बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Nirbhaya की साथ जो हुआ था उसके लिए पूरा देश न्याय के लिए बैठा था। आज Nirbhaya के दोषियों को फांसी हुई। उन्होंने कहा कि आज वो दिन है कि हम सबको मिलकर संकल्प करने की जरूरत है कि दूसरी Nirbhaya अब नहीं होनी चाहिए।

CM केजरीवाल ने कहा कि हमने देखा कि पिछले कुछ महीनों से किसी तरह से फांसी की सजा मिलने के बाद भी पूरे सिस्टम को इन लोगों ने किस तरह से घुमाया और हर बार फांसी की सजा मिलती थी और टल जाती थी। हमारे सिस्टम में बहुत सी कमियां है जोकि गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती है कि जो मर्जी करो कुछ नहीं होगा और केस लटकते रहेंगे। तो मुझे लगता है कि आज का दिन है कि हम सबको मिलकर संकल्प लेना चाहिए कि अब इस देश में दूसरी Nirbhaya नहीं होने देंगे और इसके लिए हमें कई स्तरों पर काम करने की जरूरत है। हमें पुलिस का सिस्टम ठीक करने की जरूरत है। कोई महिला पुलिस में जाती है तो उसकी FIR दर्ज नहीं की जाती, जिसने गलत काम किया होता है उसकी शय पर पीड़िता को तंग किया जाता है। उसे ठीक करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पुलिस और कानून तो हमारे पास नहीं है लेकिन जो हमारी जिम्मेदारी है। वो सारे कदम उठाने की जरूरत है कि महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। पूरी दिल्ली में CCTV कैमरे हमे लगाने है और लग रहे हैं। दिल्ली में जहां-जहां डार्क स्पॉट है वहां-वहां स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने बसों में मार्शल की नियुक्ति की है, जितने काम है हमें करने की जरूरत है। हमें ऐसा सिस्टम बनाने की जरूरत है कि ताकि दूसरी Nirbhaya ना हो सके।

