T20 World Cup

T20 World Cup: किस टीम की होगी टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री

Bangladesh out of T20 World Cup: बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. आईसीसी ने बांग्लादेश को फैसला लेने के लिए 24 घंटे की इजाजत दी थी. आज गुरुवार को ढाका में बीसीबी और बांग्लादेश सरकार की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगी. अब आईसीसी बांग्लादेश के बदले स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देगी.

बांग्लादेश ने आईसीसी को बताया नाकाम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने सरकार के साथ बैठक के बाद ऐलान किया कि उनकी टीम भारत में एक भी मैच नहीं खेलेगी. उन्होंने इसे आईसीसी की नाकामी बताया. बीसीबी के अध्यक्ष ने कहा, ‘आईसीसी ने हमारे मुकाबले भारत से शिफ्ट नहीं किए. हम वर्ल्ड क्रिकेट के बारे में नहीं जानते, इसकी पॉपुलैरिटी कम होती जा रही है. आईसीसी ने 20 करोड़ लोगों को निराश किया है. क्रिकेट अब ओलंपिक में जा रहा है लेकिन अगर हमारा जैसा देश वहां नहीं जा रहा है तो ये आईसीसी की नाकामी है.’

लड़ाई जारी रहेगी: बीसीबी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि वो लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने आईसीसी मीटिंग में उठाए गए फैसलों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाया कि आईसीसी की मीटिंग में गलत फैसले लिए गए. बीसीबी अध्यक्ष के मुताबिक आईसीसी की बैठक में सिर्फ बीसीसीआई की बात मानी गई.

‘भारत बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए असुरक्षित’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर भारत को असुरक्षित बताया. बांग्लादेशी अधिकारी ने कहा कि पूरी बांग्लादेश की टीम को भारत में खतरा है. उन्होंने कहा, ‘हम वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं लेकिन हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा का मुद्दा बना हुआ है. आईसीसी सुरक्षा के मुद्दे पर जो मर्जी कह सकती है. लेकिन हमारे एक खिलाड़ी को उनके टूर्नामेंट से बाहर निकाला गया है. भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, उन्होंने मुस्तफिजुर को सुरक्षा नहीं दी तो हमारी टीम को कैसे देंगे. हम अपने खिलाड़ियों को खतरे में नहीं डाल सकते.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1