कोरोना महामारी ने साल 2020 में दुनियाभर में होने वाले सभी तरह के खेल से जुड़े आयोजनों पर रोक लगा दिया है। जहां इस साल जुलाई में होना वाला टोक्यो ओलंपिक को रद्द कर दिया गया तो वहीं बैडमिंटन से जुड़े सभी टूर्नामेंट के साथ साथ क्रिकेट के सभी मौचों को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। बता दें इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को भी अगले साल तक के लिए टाला जा सकता है। इस बाबत अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोई फैसला नहीं ले पाई है। बीते गुरूवार को हुई ICC की बैठक में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर फैसले को अगले 10 जून तक टाल दिया गया है। बैठक में कहा गया कि सदस्य बोर्ड आने वाले दिनों में अपने-अपने देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नजर रखेंगे, उसके बाद ही कोई ठोस फैसला लिया जाएगा। यही वजह है कि गुरूवार हुई बैठक में आईसीसी बोर्ड की बैठक में शामिल किए गए सभी एजेंडे को 10 जून तक के लिए टाल दिया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को अगले 2022 तक के लिए टाला जा सकता है।

