swayam.gov.in

मुफ्त में करिए AI की पढ़ाई, शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किए पांच फ्री कोर्स, swayam.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई

AI Courses: आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं के भविष्य का हिस्सा भी बन चुका है. चाहे मोबाइल पर चैटबॉट से बात करना हो, यूट्यूब पर रिकमेंडेशन देखना हो या फिर स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट्स बनाना.. हर जगह AI का असर साफ दिखाई देता है. करियर की नींव मजबूत बनाने के लिए स्कूल से ही एआई टेक्नीक्स सीख लेना बेहतर विकल्प है. अच्छी बात यह है कि अब इसे सीखने के लिए भारी-भरकम फीस चुकाने की जरूरत नहीं है.
शिक्षा मंत्रालय ने स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए तैयार करने का शानदार कदम उठाया है. मंत्रालय ने SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in पर एआई के 5 कोर्स बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करवा दिए हैं. ये एआई कोर्स स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक, सभी के लिए उपयोगी हैं. खास बात यह है कि इन कोर्सेस को देश के टॉप IIT के प्रोफेसर्स ने डिजाइन किया है. अब बच्चों को घर बैठे ही बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक एआई की ट्रेनिंग मिल सकती है- वो भी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट.

एआई बच्चों और युवाओं के लिए क्यों जरूरी है?
आज के समय में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह गई है. डिजिटल क्लासरूम, ऑनलाइन असाइनमेंट, स्मार्ट लर्निंग ऐप्स.. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह अपनी जगह बना चुका है. जो बच्चे समय रहते AI को समझ लेंगे, वही आने वाले वक्त में करियर में सबसे आगे रहेंगे. एआई सिर्फ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या डेटा साइंस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट, अकाउंटिंग, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों में भी नई संभावनाएं खोल रहा है. यही वजह है कि सरकार ने इसे अब हर बच्चे तक पहुंचाने का ठान लिया है.
SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध 5 मुफ्त एआई कोर्स
स्वयं एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जिस पर कई मुफ्त कोर्स उपलब्ध हैं. आप चाहें तो नीचे लिखे एआई कोर्स में एनरोलमेंट कर सकते हैं-

  1. AI/ML Using Python
    बेसिक से शुरुआत करना चाहते हैं? यह कोर्स आपको Python प्रोग्रामिंग, डेटा विज़ुअलाइजेशन और मशीन लर्निंग की नींव सिखाएगा.
  2. क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई
    क्रिकेट फैंस के लिए यह कोर्स किसी सरप्राइज से कम नहीं है. इसमें डेटा साइंस और AI की मदद से मैच एनालिसिस करना सिखाया जाएगा.
  3. एआई इन फिजिक्स
    इस खास कोर्स के जरिए फिजिक्स के जटिल कॉन्सेप्ट्स को AI की मदद से आसान तरीके से समझने का मौका मिल सकता है.
    4- एआई इन केमिस्ट्री
    केमिस्ट्री के स्टूडेंट्स इस कोर्स के जरिए ड्रग डिजाइनिंग, रिएक्शन मॉडलिंग जैसी स्किल्स सीख सकते हैं. अब ये काम भी एआई की मदद से किए जा सकते हैं.
  4. एआई इन अकाउंटिंग
    कॉमर्स और मैनेजमेंट बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बेस्ट है. इसमें AI से अकाउंटिंग का ऑटोमेशन और स्मार्ट एनालिसिस सीखने का मौका मिलेगा.
    स्वयं के फ्री कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
    इन सभी कोर्सेस को करने के लिए बस SWAYAM पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत आसान है और इसमें किसी तरह की एक्सट्रा फीस की जरूरत नहीं है. खास बात यह है कि फ्री एआई कोर्स पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी मिलता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1