Share Market 16 December

शेयर मार्केट की बिगड़े हाल, सेंसेक्स 353 अंक टूटा, निफ्टी 25,929 के नीचे

Stock Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के दूसरे कारोबारी सेशन 16 दिसंबर, मंगलवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही. प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए.

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 187.75 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,025.61 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 75.80 अंक या 0.29 फीसदी फिसलकर 25,951.50 के लेवल पर ओपन हुआ था.
सुबह करीब 9:20 बजे तक, सेंसेक्स 304 अंक की गिरावट के साथ 84,908 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 86 अंक फिसलकर 25,940 के लेवल पर ट्रेड कर रही थी.

बीएसई के टॉप गेनर

भारती एयरटेल, एशियन पेंट और पावरग्रिड

बीएसई के टॉप लूजर

इटरनल, एक्सिस बैंक, टाइटन और एचसीएल टेक

सोमवार को कैसा रहा था मार्केट?

सोमवार 15 दिसंबर को भारतीय शेयर मार्केट में हल्की गिरावट देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. सेंसेक्स 54.30 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,213.36 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 19.65 अंक या 0.08 प्रतिशत फिसलकर 26,027.30 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.

बीएसई बास्केट से हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और एशियन पेंट टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, मारुति, अडानी पोर्ट और भारती एयरटेल रहे थे. निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1