जम्मू-कश्मीर(Jammu & Kashmir) में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, इसी को देखते हुए प्रशासन ने पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं(Postpaid mobile services) बहाल करने का फैसला लिया है। बता दे कि अगस्त के महीने से मोबाइल सेवाओं पर ये पाबंदी है जिसे सोमवार(14 अक्टूबर) 12 बजे के बाद से हटा लिया जाएगा। मुख्य सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी दी। रोहित कंसल ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित संगठन घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल सेवा पर प्रतिबंध लगाए गये थे।
अब जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा करने के बाद बाकी बचे सभी क्षेत्रों में मोबाइल फोन सुविधाओं को फिरसे बहाल करने का निर्णय लिया गया है। मोबाइल सेवाएं बहाल करने के सरकार के निर्णय से पर्यटन उघोग को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, फोन कनेक्टिविटी की कमी से जूझते जम्मू-कश्मीर घूमने में अब लोगों को आसानी होगी, जिससे पर्यटन उघोग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।
इसके अलावा दूर दराज में रहने वाले लोग भी अब अपने प्रियजनों का हालचाल ले सकेगें।
राज्य सरकार ने व्यापारियों, उद्योगपतियों, ट्रांसपोर्टरों, दुकानदारों, होटल व्यवसायियों और ठेकेदारों से आतंकवादियों और अलगाववादियों के खतरों से नहीं डरने और अपनी सामान्य गतिविधियां जारी रखने का आग्रह किया है।
