आज से शुरू होगी‘श्री रामायण यात्रा’ सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

श्री रामायण यात्रा’ नाम से ये ट्रेन आज, 3 नवम्बर से जयपुर से शुरू होगी और दिल्ली से यात्रियों लेते हुए आगे बढ़ेगी। इस यात्रा में यात्रियों को दो पैकेज दिए गए हैं. पहले पैकेज में यात्री देश के भीतर के भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे और दूसरे पैकेज के यात्री इन तीर्थ स्थलों के अलावा श्रीलंका स्थित भगवान राम से जुड़े स्थलों का भी दर्शन कर सकेंगे। श्रीलंका के लिए आईआरसीटीसी ने हवाई यात्रा का अलग इंतज़ाम किया है। श्री रामायण यात्रा नाम की इस ट्रेन में सात शहरों से यात्री बैठ सकेंगे।

सात शहरों से यात्री इस ट्रेन में बैठ सकते हैं

श्री रामायण यात्रा नाम की इस ट्रेन में केवल सात शहरों से यात्री बैठ सकेंगे। जयपुर से चल कर ये अलवर, रेवाडी, दिल्ली सफदरजंग, ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली होते हुए लखनऊ में यात्रियों को लेगी। इसके बाद की यात्रा में नए यात्री नहीं जुड़ सकेंगे।
कौन-कौन से तीर्थ स्थल जा सकेंगे

इसमें यात्री भगवान राम से जुड़े “रामायण पथ” को देख सकेंगे। इसके अंतर्गत प्रमुख स्थलों में अयोध्या स्थित राम जन्मभूम और हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर, नेपाल का जनकपुर, वाराणसी का तुलसी मानस मंदिर और संकटमोचन मंदिर, यूपी के सीतामढ़ी का सीता समाहित स्थल, प्रयाग का त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रिंगवेरपुर में शृंगी ऋषि आश्रम, चित्रकूट में रामघाट और सतिअनसुईया मंदिर, नासिक में पंचवटी, हम्पी में अंजनाद्री हिल्स, हनुमान जनम स्थल और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर हैं।

कितना किराया होगा

रविवार से शुरू हो रहा टूर 16 रातों और 17 दिनों का सफ़र है। इस ट्रेन में कुल 800 यात्रियों की क्षमता है। भारतीय सीमा के अंतर्गत सभी तीर्थ स्थलों के लिए जयपुर से प्रति यात्री किराया 16065 रूपए है। ट्रेन में खाने और तीर्थ स्थलों तक जाने आने की बस की व्यवस्था और धर्मशाला की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से होगी. जिसका अलग से चार्ज नहीं लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1