दिल्ली हिंसा: जामिया के पांच छात्रों से की गई पूछताछ, मिले कई अहम सुराग

साल की शुरूआत में CAA और NRC के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के मामले की जांच लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की कई पहलू से जांच कर रही है। बता दें बीते बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जामिया के पांच छात्रों से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। इन दौरान घटना स्थल पर मौजूद छात्रों से हिंसा और प्रदर्शन से जुड़े कई सवाल पूछे गए और बयान दर्ज करने के बाद पाचों छात्रों को छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दिल्ली हिंसा से जुड़ी तफ्तीश में जिन छात्रों की घटनास्थल के आस-पास मौजूदगी होने का पता चल रहा है या आरोपियों से जिसका कनेक्शन सामने आ रहा है उसकी भूमिका की पूरी तरीके से हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने आगे कहा कि इस पूरे में पुख्ता सबूतों केआधार पर ही किसी को गिरफ्तार किया जाएगा। स्पेशल टीम के अधिकारी के मुताबिक़ जिन लोगों की भूमिका संदिग्ध होगी उससे पूछताछ जरूर होगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ करके सारे मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने इसी क्रम में बीते महाने में भी दिल्ली हिंसा को लेकर जामिया मिलिया के छात्र चंदन कुमार से पूछताछ की थी। चंदन आइसा यूनिट का सचिव भी है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने हिंसा और धरना-प्रदर्शन से जुड़े कई सवाल किए।

आपको बता दें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले की छानबीन में अब नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक उपद्रवियों के बीच जानबूझकर ये अफवाह फैलाई गई थी कि कपिल मिश्रा के लोगों ने एंटी सीएए प्रोटेस्ट के पंडाल में आग लगा दी है, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई थी। वहीं दिल्ली हिंसा में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि चांदबाग इलाके में उपद्रवियों के बीच ये अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के लोगों ने एंटी सीएए प्रोटेस्ट के पंडाल में आग लगा दी है, जिसके बाद भीड़ हिंसक हुई थी। बता दें इससे पहले भी इस मामले में दिल्ली पुलिस ने काफी लोगों के बयान दर्ज किए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1