सोरेन परिवार ने किया कुछ ऐसा कि बीजेपी ने कसा रिकॉर्ड दर्ज कराने का तंज

झारखंड के सोरेन परिवार ने 1 दिन में करीब 16 जमीनों की रजिस्ट्री कराई है । बीजेपी इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है और मांग कर रही है कि इस परिवार की उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी जाए । इसे लेकर बीजेपी में सियासत का दौर भी जारी हो गया है ।

इस उपलब्धि को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का कहना है कि हमारी पार्टी मानती है कि सोरेन परिवार के द्वारा 1 दिन में 16 जमीनों की रजिस्ट्री कराने के रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी जाए । साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में ये अकेला उदाहरण है । एक ही परिवार ने 1 दिन में 16 जमीनों की अलग- अलग डीडों के ज़रिए रजिस्ट्री कराई है । किसी अन्य बड़े उद्योगपति के द्वारा भी ऐसा नहीं किया गया है । लेकिन सोरेन परिवार ने झारखंड में सभी को पीछे छोड़ दिया है ।

सीएनटी-एसपीटी पर बोलते हुए प्रतुल ने कहा कि सोरेन परिवार ने एसपीटी कानून को तोड़ कर जमीनों की रजिस्ट्री कराई है । झारखंड के अधिकतर जिलों में इसी परिवार की जमीन है । जिसमें से अधिकतर गरीब और आदिवासियों से कम दामों में खरीदी गई जमीनें हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1