Uttarkashi Rescue

उत्तरकाशी आपदा में इतने हुए लापता? पता चल गया, अब मलबों में ढूंढ रहे जिंदगी

Uttarkashi Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में आई आपदा को 6 दिन हो चुके हैं. अभी तक सरकार की तरफ से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में 1200 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. वहीं लापता लोगों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 43 लोग लापता हैं, जिनमें 9 सेना के जवान हैं, 13 स्थानीय लोग हैं. लापता लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. जिंदा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बाद मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है. इसके लिए सेना के खोजी कुत्ते भी लगाए गए हैं. इस दौरान एक स्थानीय युवक का शव बरामद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 6, टिहरी के 1, नेपाल के 24 और बिहार के 13 लोग लापता हैं.
1000 से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित धराली के आसपास के इलाकों से लोगों को निकालने के लिए शनिवार को भी कई हेलीकॉप्टर उड़ान भरते नजर आए. बचाव अभियान पांचवें दिन भी जारी रहा और अब तक कुल 1000 से अधिक लोगों को हवाई मार्ग के जरिये निकाला गया है. फिलहाल सड़क संपर्क में सुधार और प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है.
मलबों में ढूंढी जा रही जिंदगी
एसडीआरएफ का श्वान दस्ता मंगलवार को खीर गंगा में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश में मलबे से भरी जर्जर इमारतों में भटकता दिखा. भूस्खलन ने धराली बाजार को तहस-नहस कर दिया और होटल और होमस्टे समेत अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा ले गया जिससे कई लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ श्वान दस्ते और पीड़ितों का पता लगाने वाले ‘थर्मल इमेजिंग’ कैमरों जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त इमारतों में गहन खोज करके धराली में मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1