बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा तमिल फिल्म के रीमेक में डबल रोल निभाते नजर आएंगे। बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तमिल की सुपरहिट फिल्म थाड़म का हिंदी रीमेक साइन किया है। सिद्धार्थ इतने ज्यादा उत्साहित हैं कि उन्होंने इस फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह डबल रोल निभाते नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बिजनेसमैन और एक चोर के रोल में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ इस फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं और मेकर्स भी उनके लिए दो अलग-अलग लुक्स पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी काफी थ्रिलिंग है, जिसकी वजह से मेकर्स कुछ जबरदस्त चेज़ सीक्वेंस प्लान करने में सफल रहे हैं और सिद्धार्थ को भी ये काफी पसंद आ रहा है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ इसमें खूब एक्शन और स्टंट करते हुए भी नजर आएंगे।
वहीं इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ जल्द ही ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे, जो कि करगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बन रही एक बायॉपिक है। यह फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी।