Garba Anokha Poster Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों नवरात्रि से जुड़ी एक तस्वीर ने यूजर्स को खूब गुदगुदा रहा है. नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही गरबा और डांडिया का रंग हर जगह चढ़ जाता है. लोग देर रात तक थिरकते हैं और तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है. वायरल फोटो में गरबा का टाइम टेबल बेहद मजेदार अंदाज में लिखा गया है.
यह तस्वीर इसलिए चर्चा में है क्योंकि बोर्ड पर लिखा है “गरबा रात 9:30 बजे शुरू होगा और पुलिस के आने तक चलेगा.” जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पहुंची, लोगों ने इसे हाथोंहाथ उठा लिया. कमेंट बॉक्स में मजाकिया रिएक्शन की झड़ी लग गई.
वायरल फोटो में क्या दिखा?
नवरात्रि में कई जगहों पर रातभर गरबा और डांडिया का आयोजन होता है. इस बार एक आयोजन स्थल का बोर्ड वायरल हो गया है. बोर्ड पर गरबा शुरू होने का समय तो सामान्य लिखा है- रात 9:30 बजे. लेकिन खत्म होने का समय लिखा गया- “पुलिस के आने तक.” यही लाइन सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी का कारण बन गई.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
यह पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट “जीजाजी” से शेयर की गई थी. खबर लिखे जाने तक हजारों लोग इसे देख और लाइक कर चुके थे.
एक यूजर ने मजाक में लिखा- “अगर पुलिस नहीं आई तो?”
दूसरे ने कमेंट किया- “पुलिस तो 9:31 पर पहुंच जाएगी.”
कई यूजर्स ने हंसते हुए इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
त्योहारों का रंग और सोशल मीडिया
आजकल त्योहारों की असली चहल-पहल सिर्फ मैदानों या पंडालों में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी दिखती है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर हर दिन नवरात्रि से जुड़ी नई-नई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. यही वजह है कि लोग कहते हैं “त्योहार का असली मजा अब सोशल मीडिया पर भी है.”