केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद फैसला लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने MP DGP को पत्र भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर हैं. ISI शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी जानकारी इक्कठी कर रही है.
शिवराज सिंह चौहान के आवास पर सख्त तैनाती
शिवराज के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगा दी हैं. इसके साथ ही दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. शिवराज चौहान पर ISI की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है. उन्हें पहले से Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ाई गई है.
इनपुट मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों शहरों में चौहान की सुरक्षा रिंग को मजबूत किया है. शुक्रवार देर रात भोपाल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ी हुई देखी गई है.
गृह मंत्रालय ने दिए सख्त आदेश
गृह मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों और मध्य प्रदेश के डीजीपी को सुरक्षा में चूक न होने का आदेश दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को भी हाई अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को भी निर्देश जारी किए हैं.
ISI को शिवराज सिंह में क्यों दिलचस्पी?
सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जारी गृह मंत्रालय के पत्र के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में ISI ने जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सलाह से केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई है. पत्र में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था को उचित रूप से समायोजित करें.
शिवराज की सुरक्षा में कितने कमांडो?
शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जो देश में सबसे ऊंची सुरक्षा मानी जाती है. अब एजेंसियों के इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा में कितने जवान तैनात होंगे, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि Z+ सुरक्षा के तहत एनएसजी कमांडो सहित करीब 55 ट्रेन्ड सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.

