Uddhav Thackeray Press Conference: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान उद्धव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ये जो कहा जा रहा है कि सीएम शिवसेना का है, वो गलत है। शिंदे शिवसेना के सीएम (CM) नहीं हैं। उद्धव ने कहा कि, सत्ता के लिए रातोंरात खेल किया जा रहा है। उन्होंने मुंबई (Mumbai) के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ऐसा कोई काम नहीं करें जो पर्यावरण को खराब करता हो।

