Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आज यानी 22 सितंबर से हो गयी है, जो 1 अक्टूबर तक चलेगी और 2 अक्टूबर को रावण दहन और दुर्गा विसर्जन किया जाएगा.
नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की जाती है. इस पावन समय में कुछ काम ऐसे है जिनसे दूर रहना चाहिए, वरना मां के आशिर्वाद से वंचित रह सकते है. आइए जानते है कौन से है वे काम.
इन बातों का करें पालन
नवरात्रि के समय सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और साफ कपडे़ पहने के बाद पूजा-अर्चना शुरू करनी चाहिए. क्योंकि मां का ध्यान करते वक्त, आपका मन-तन दोनों साफ रहना चाहिए और किसी भी प्रकार का नकारात्मक खयाल भी नहीं आना चाहिए.
पूजा घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर के रखे. इससे देवी मां प्रसन्न होती है और उनका आशिर्वाद प्राप्त होता है और जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता उसे देवी मां की कर्पा प्राप्त नहीं होती.
नवरात्र में इन बातों से रहें दूर
शारदीय नवरात्र का समय साधना और भक्ति का पर्व माना जाता है. इस पावन अवधि में मांसाहार और शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. खासकर जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें केवल सात्विक आहार ही करना चाहिए.
माना जाता है कि सात्विक भोजन ना करने से व्रत का पूरा फल प्राप्त नहीं होता और देवी मां की कृपा भी कम हो जाती है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि भी रुक सकती है.
माता की कृपा पाने के लिए आचरण शुद्ध रखें
नवरात्र के दिनों में भक्त को अपने आचरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस दौरान क्रोध, झूठ, अपमानजनक व्यवहार और जुआ जैसे गलत कामों से बचना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसे कर्मों से मां दुर्गा अप्रसन्न हो जाती हैं.
इन आदतों का जीवनभर के लिए त्याग कर देना चाहिए. तभी भक्त को माता रानी का पूर्ण आशीर्वाद और सच्चा आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है.