Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana Muhurat: शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर सोमवार को हो रहा है. इस साल की शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक है. उस दिन महानवमी को कन्या पूजा और हवन के साथ नवरात्रि का समापन होगा और अगले दिन दुर्गा विसर्जन और दशहरा मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ होता है. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का आह्वान करते हैं और उनके आगमन के साथ नवदुर्गा की पूजा प्रारंभ हो जाती है. इस बार कलश स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं. मिट्टी के कलश को घट बोलते हैं, इसके लिए घटस्थापना शब्द है. आइए महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के ज्योतिषाचार्य डॉ मृत्युञ्जय तिवारी जानते हैं शारदीय नवरात्रि के कलश स्थापना मुहूर्त के बारे में.
शारदीय नवरात्रि प्रथम दिन का मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को 01:23 ए एम से प्रारंभ हो रही है. इस तिथि का समापन 23 सितंबर को 02:55 ए एम पर होगा. उदयातिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 22 सितंबर को है.
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त
जिन लोगों को शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना करनी है, उनको नवरात्रि के पहले दिन 3 शुभ मुहूर्त प्राप्त होंगे.
- कलश स्थापना का पहला मुहूर्त: यदि आप ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं तो आपके लिए कलश स्थापना का पहला मुहूर्त अच्छा रहेगा. कलश स्थापना का अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह में 06:09 ए एम से 07:40 ए एम तक है. उस समय कन्या लग्न भी है.
- कलश स्थापना का दूसरा मुहूर्त: कलश स्थापना के लिए शुभ-उत्तम मुहूर्त दिन में 09:11 ए एम से 10:43 ए एम तक है. इस समय में भी आप घटस्थापना करके पूजा कर सकते हैं.
- कलश स्थापना का तीसरा मुहूर्त: जो लोग सुबह में कलश स्थापना नहीं कर सकते हैं, उनके लिए दोपहर में सबसे उत्तम मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है. कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त 11:49 ए एम से 12:38 पी एम तक है.
शुक्ल योग में कलश स्थापना
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के समय शुक्ल योग बन रहा है. इस दिन शुक्ल योग प्रात:काल से लेकर शाम 07 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रात:काल से लेकर 11:24 ए एम तक है. उसके बाद से हस्त नक्षत्र है.
कलश स्थापना के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:35 ए एम से 05:22 ए एम है, वहीं प्रातः सन्ध्या मुहूर्त 04:58 ए एम से 06:09 ए एम तक है, विजय मुहूर्त दोपहर में 02:15 पी एम से 03:03 पी एम तक है.