Bigg Boss 13 का समापन 15 फरवरी को होने जा रहा है । इस दौरान Shahnaz ने अपने चुलबुले किरदार से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। वहीं Bigg Boss की ओर से एक प्रोमो सोशल मीडिया पर लांच किया गया है। जिसमें Shahnaz के स्वंयवर की जानकारी दी गई है। इस दौरान Shahnaz को शर्माते हुए देखा जा सकता है।
Bigg Boss के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए आने वाले शो ‘मुझसे शादी करोगे’ के बारे में जानकारी साझा की है। शेयर किए गए वीडियो में Shahnaz को कंफेशन रूम में देखा जा सकता है। जहां Bigg Boss Shahnaz को बताते हैं कि उनकी शादी के लिए कई प्रस्ताव आए हैं।
जिस पर Shahnaz शर्माती हैं और कहती हैं, ”मुझे शर्म आ रही है।” जिसके बाद शहनाज गिल इसकी जानकारी सभी घरवालों को देती हैं। जिसके बाद Shahnaz को सभी घरवालों के साथ नाचते देखा जा सकता है। जिसके बाद शहनाज सभी को 17 फरवरी को अपनी शादी में आने की बात कहती हैं।
कलर्स टीवी एक स्वयंवर ‘मुझसे शादी करोगे’ शो शुरू करने जा रहा है। शो के लिए मनीष पॉल ऑडिशन राउंड की मेजबानी करने जा रहे हैं। शो में 12 प्रतियोगी छ: जोड़ियों में हिस्सा लेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला से भी संपर्क किया है।

