खबर पाकिस्तान से है जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं । टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कोरोना टेस्ट करवाया था । उनकी रिपोर्ट में उनको कोरोना संक्रमण की चपेट में बताया गया है । शहीद ने ट्वीट पर इस बात का खुलासा किया है और कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें ।

कोरोना वायरस के बाद से ही आफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे । वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे । अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले आफरीदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । शाहिद अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं ।
शाहिद आफरीदी ने ट्वीट में लिखा कि वह गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर कर रहे थे । उनका शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था । तब उनका कोरोना का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई । उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने के लिए लोगों से दुआ की अपील भी की ।

