भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ (BJP Manifesto Maharasthra Election) रविवार को जारी कर दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसको विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप बताया.
BJP जो कहती है पूरा करती है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharshtra Election) के लिए मुंबई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भारतीय जनता पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र भारत और महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप है. भाजपा जो कहती है, उसको पूरा भी करती है.
2028 तक अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन
भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों के कर्ज माफी का वादा किया है. साथ ही महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने, वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 1,500 के बजाय 2,100 रुपए देने और महाराष्ट्र में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया. पार्टी ने 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है.
संकल्प पत्र पत्थर पर खींची लकीर
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी को घेरते हुए उनके नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बनावटी मुद्दे, लंबे समय तक नहीं टिकते, उनकी चुनावी घोषणाएं लालच के लिए हैं. वहीं, भाजपा का घोषणा पत्र को लोगों की उम्मीदों का संकल्प है. हमारा संकल्प पत्र पत्थर पर खींची लकीर है.