एक दिन में तीसरा मामला, अब तमिलनाडु में फटा बॉयलर, सात घायल

गुरुवार देश के लिए हादसों का दिन साबित हुआ है। विशाखापट्टनम , रायगढ़ की दुर्भाग्‍यपूर्ण घटनाओं के बाद अब तमिलनाडु के नेवेली में बॉयलर फटने से सात लोग घायल हो गए हैं। राज्‍य के कुड्डालोर जिले में नेवेली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्‍लांट में यह हादसा हुआ है।
हादसे के बाद प्‍लांट से धुएं का बादल देखा गया। घटना के फौरन बाद NLC इंडिया लिमिटेड की राहत और बचाव कार्य मुहैया कराने वाले टीमें पहुंच गईं हैं और हालात को काबू करने की कोशिशें की जा रही हैं।

स्‍थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां भी मौके पर पहुंच गईं। इस भयानक विस्‍फोट के बाद लगी आग को बुझाने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद प्‍लांट में चल रहा काम अस्‍थायी तौर पर रोक दिया गया है।

इससे पहले गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम के पास एक केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव (Visakhapatnam Gas Leak Accident) होने के बाद वहां 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 1000 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में गैस लीक (Gas leak in chhattisgarh) के चलते मजदूरों के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 की हालत गंभीर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1