Corona Vaccine Price: टीके के लिए कितना करना होगा खर्च, Serum Institute ने किया कीमतों का ‘खुलासा’

देश में इस महीने से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने का अभियान शुरू हो सकता है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने पहली बार अपनी वैक्सीन की कीमतों (Corona Vaccine Price) को लेकर खुलासा कर दिया है। इंस्टिटयूट के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा है कि उनकी वैक्सीन के लिए दो अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजैनेका (Oxford-AstraZeneca) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का निर्माण हो रहा है। लेकिन उसकी वैक्सीन की कीमतों को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थित बनी हुई थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने रविवार को अपनी वैक्सीन की कीमतों को लेकर खुलासा किया।

अदार पूनावाला ने कहा कि वे सरकार को 250 रुपये ($3.42) प्रति टीके के हिसाब से ऑक्सफोर्ड (Oxford) की वैक्सीन देंगे। वहीं प्राइवेट मार्केट में यह वैक्सीन 1 हजार रुपये में मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन (Corona Vaccine) फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer BioNTech) के मुकाबले सस्ती है और इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान है। उनकी कंपनी हर महीने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन के 50-60 मिलियन डोज बना रही है।

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि सरकार ने 2021 के मध्य तक देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। हम सरकार के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने को तैयार हैं। हमने सरकार को अपना प्रस्ताव भेज दिया है। अब हम सरकार के साथ कांट्रेक्ट साइन होने का इंतजार कर रहे हैं। कांट्रेक्ट होने के 10 दिन के अंदर सरकार को वैक्सीन उपलब्ध कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, सरकार ने अभी तक हमें वैक्सीन (Corona Vaccine) निर्यात करने की अनुमति नहीं दी है। जबकि, साऊदी अरब और दूसरे कुछ देशों से हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं। हमने इस संबंध में सरकार से अनुमति मांगी है। यह मंजूरी मिलने के बाद हम दुनिया के 50 से ज्यादा देशों तक अपनी दवा पहुंचा पाएंगे।

बता दें कि भारत में वैक्सीन (Corona Vaccine) अभियान शुरू करने के लिए सरकार जोरों पर तैयारियां कर रही हैं। इसके लिए शनिवार को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया गया। इसी बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रविवार को कोविशील्ड को आपातकाली इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक देश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1