दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी मई-जून में Corona के इलाज के लिए एक वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल और उत्पादन एक साथ शुरू कर सकती है। कंपनी इस वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित प्लांट से शुरू कर सकती है। कंपनी के मुताबिक, ‘देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिना ट्रायल (Trial) उत्पादन का जोखिम लिया जा रहा है।
ट्रायल सफल रहा तो दवा सितंबर-अक्तूबर के बीच में उपलब्ध हो जाएगी। वैक्सीन को कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाएगी। दवा कंपनी सीरम(SERUM) दुनियाभर में सबसे अधिक टीके और उसके डोज बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी के CEO अदार पूनावाला ने बताया, मई से भारत में ट्रायल शुरू कर देने की उम्मीद है। भारत में एक हजार रुपए की कीमत हो सकती है।