Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025 : आज महागठबंधन की बैठक, CM फेस को लेकर हो सकता है बड़ा एलान

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गई हैं. इसी क्रम में आज, 30 जुलाई को, महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. यह बैठक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास (1 पोलो रोड) पर दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनावी मोर्चे पर बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है. इस फैसले को चुनाव से पहले सरकार की जनसंपर्क नीति और महिलाओं को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.


उधर बिहार में मतदाता सूची को लेकर भी हलचल है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन अगर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाते हैं, तो कोर्ट हस्तक्षेप करेगा. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इस मुद्दे पर 12 और 13 अगस्त को सुनवाई करने की बात कही है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण ने याचिकाकर्ता की ओर से कहा कि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट लिस्ट से कई लोगों को जानबूझकर बाहर किया जा रहा है, जिससे वे वोट डालने के अधिकार से वंचित हो सकते हैं.

आशा और ममता कार्यकर्ताओं को अब ज़्यादा पैसे मिलेंगे!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की सेहत सुधारने के लिए एक ज़रूरी कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं को अब पहले से काफी ज़्यादा पैसे (प्रोत्साहन राशि) मिलेंगे. इस फैसले से गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर यह खुशखबरी दी है.

आज की बैठक में CM चेहरा तय हो सकता है!
आज होने वाली महागठबंधन की यह बैठक बहुत ज़रूरी मानी जा रही है, क्योंकि इसमें महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री (CM) का चेहरा कौन होगा, इस पर फैसला हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. महागठबंधन हो या NDA, सब अपना-अपना दम लगा रहे हैं. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

महागठबंधन की आज अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी से गहमागहमी बढ़ गई है. सभी पार्टियां ज़ोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. इसी सिलसिले में, आज यानी 30 जुलाई को महागठबंधन की एक बहुत ज़रूरी बैठक होने जा रही है. यह बैठक दोपहर 1 बजे से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बड़े नेता तेजस्वी यादव के घर (1 पोलो रोड, पटना) पर शुरू होगी. खबर है कि इस बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी बड़ी पार्टियों के नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आने वाली राजनीतिक रणनीतियों और गठबंधन को और मज़बूत बनाने पर चर्चा होगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1