Madhabi Puri

हिंडनबर्ग के आरोपों को SEBI चीफ ने किया खारिज, माधबी पुरी बुच बोलीं- छवि खराब करने की कोशिश

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग की ओर से सेबी चीफ के खिलाफ जारी हुई रिपोर्ट में लगाए आरोपों पर माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने बयान जारी किया है. माधबी बुच ने अपने बयान में कहा है कि 10 अगस्त को जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

आरोपों को किया खारिज
सेबी चीफ ने आगे कहा, हम हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. हमारा जीवन एक खुली किताब की तरह है. हमें भी खुलासे करने की जरूरत थी, वो सारी सूचनाएं बीते सालों में सेबी को दी गई हैं.

“वित्तीय दस्तावेज सार्वजनिक करने में मुझे परेशानी नहीं”
माधबी और उनके पति धवल बुच ने ये भी कहा कि हमें अपने वित्तीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में कोई परेशानी नहीं है. हम उस समय के डॉक्यूमेंट्स को भी जारी कर सकते हैं, जब हम निजी जिंदगी जी रहे थे. किसी भी अथॉरिटी को सारे दस्तावेज देने को तैयार हैं.

मेरी छवि खराब करने की कोशिश- माधबी
माधबी ने कहा, हिंडनबर्ग ने सेबी द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में मेरे चरित्र हनन की कोशिश की है, इसलिए इसपर पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द ही विस्तार से बयान जारी करेंगे.

हिंडनबर्ग की ओर से बीत शनिवार (10 अगस्त) को एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें दावा किया गया है कि अडानी समूह के खिलाफ चल रही सेबी की जांच इसलिए आगे नहीं बढ़ रही है क्योंकि सेबी चीफ माधवी और उनके पति धवल बुच के अडानी ग्रुप के साथ संबंध हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1