घर लेना सभी का सपना होता है। कुछ लोग अपने इस सपने को पूरा कर लेते हैं और कुछ लोग नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए खुशखबरी लाया है। जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज ड्रोन में कटौती का ऐलान किया है।
एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेडिंग रेट एमसीएलआर में 0।10 फीसदी कटौती का ऐलान किया है। जो पहले एमसीएलआर 8।25 फीसदी थी अब घटकर 8।15 फीसदी सालाना कर दी गई है। एमसीएलआर के रेट कम होने से होम लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी। वहीं नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी। यह वित्तीय साल 2019-20 में यह पांचवा मौका है जब एसबीआई ने ब्याज दरों में कमी की है। इसके साथ ही बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर भी कटौती का ऐलान किया है। रिटेल डिपॉजिट पर दरों में 0।25 फीसदी की कटौती और टर्म डिपॉजिट रेट पर 0।10 से 0।20 फीसदी की कमी आयेगी।
जानकारी के मुताबिक बैंक ने कहा है कि एक साल के लिए कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर ताजा कटौती के बाद घटकर 8।15 प्रतिशत रह जायेगी। बैंक की ज्यादातर ब्याज दरें इसी दर से जुड़ी रहतीं हैं। बता दें इससे पहले यह दर 8।25 प्रतिशत रही है। बैंक ने इसके साथ ही अपनी खुदरा सावधि जमा पर भी ब्याज दर में 0।20 से 0।25 प्रतिशत तक की कटौती की है।
आमतौर पर पर्सनल लोन का ऑफर दो तरह का होता है। एक तरह के ऑफर में आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। इसके अलावा आपको सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी देनी होती है। पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2-3 फीसदी चार्ज लगता है।