पलभर में मचा मौत का तांडव, 116 लोगों की गई जान, पीछे रह गया दर्द-गम और तबाही का मंजर

Hathras Stampede: भोले बाबा के समागम में मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि जय-जयकार चीख पुकार में बदल गई. बाबा तक पहुंचने की होड़ में अनुयायियों ने न बच्चों को देखा, न बुजुर्ग महिलाओं को. एक-दूसरे को धकियाते, कुचलते आगे बढ़ते गए. आस्था की अंधी दौड़ में उन्होंने क्या कर डाला इसका अहसास जब तक हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

बिखरीं चप्पलें, इधर-उधर पड़ा सामान… यह तस्वीर बानगी हैं उस तबाही की जहां मंगलवार को मौत ने तांडव मचाया. हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलवाई गांव में जहां समागम हो रहा था वहां अब सन्नाटा है. मौत का सन्नाटा… इससे कुछ किलोमीटर दूर सीएचसी का नजारा कलेजा फाड़ देने वाला है. यहां लाशों के ढेर लगे हैं. लोग अपनों को तलाश रहे हैं. कुछ तलाशते-तलाशते थक चुके हैं. तो कुछ अपनों की लाशें देखकर बेसुध हो रहे हैं.

मौत का ये मंजर दिल दहला देने वाला है. अनुयायी तो स्वयंभू संत भोले बाबा के समागम में आए थे. अपने आराध्य के प्रवचन सुनने के बाद उनके चरणों की रज यानी धूल माथे से लगाना चाहते थे. इस होड़ की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी ये किसने सोचा था. कितना क्रूर रहा होगा वो पल इसकी कल्पना भी रूह कंपा देने वाली है. मौत आई और पलभर में 116 लोगों को अपना शिकार बनाकर चली गई. पीछे रह गया तो बस दर्द, गम और चीत्कार… सवाल ये है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों?

फुलवाई गांव में हाईवे से सटी जगह पर भोले बाबा का मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम आयोजित किया गया. आयोजकों ने इसके लिए बड़ा पंडाल सजाया था.

समागम एक दिनी था, जिसका समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रखा गया था. सत्संग एक दिनी होने की वजह से सुबह से ही अनुयायी पंडाल में पहुंचने लगे थे. दोपहर 12 बजे स्वयंभू संत भोले बाबा समागम में पहुंचे. जय-जयकार हुई. नारायण साकार हरि की ब्रह्मांड में जय-जयकार हो के नारे गूंजे. आस्था कहें या अंध विश्वास बाबा को आराध्य मानने वाले अनुयायियों में कई पुलिसवाले भी थे जो हाथ उठाकर बाबा के जयकारे लगा रहे थे. अनुयायी बेकाबू न हो जाएं इसके लिए बाबा की पर्सनल फोर्स यानी गुलाबी ड्रेस में सेवादार तैनात थे. सब कुछ सही जा रहा था. आयोजक खुश थे, क्योंकि समागम सफलता की तरफ बढ़ रहा था

कैसे बेकाबू हो गए अनुयायी

समागम अपने चरम पर पहुंचा. भोले बाबा तकरीबन दो घंटे तक लगातार अनुयायियों को प्रवचन देते रहे. इसके बाद आरती हुई, भोले बाबा के भजन गूंजे. दोपहर तकरीबन 2 बजे बाबा ने अनुयायियों से विदा ली. अपने काफिले के वाहन में सवार हुए और निकलने लगे. यही वो पल था जब भीड़ बेकाबू हो गई. बाबा के पैरों की धूल माथे से लगाने के लिए अनुयायियों में भगदड़ मच गई. होड़ ऐसी कि न बच्चों को देखा, न बुजुर्ग महिलाओं को. एक-दूसरे को धकियाने कुचलते आगे बढ़ते गए. आस्था की अंधी दौड़ में उन्हों कर डाला इसका अहसास जब तक हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जय-जयकार अब चीख पुकार में बदल गई थी. बच्चे अपनी मां के शव पास रो रहे थे, तो कुछ महिलाएं अपने बच्चों का शव गोद में उठाए आंसू बहा रही थीं. सैंकड़ों लोग रौंदे गए थे. किसी को किसी दूसरे को देखने की फुरसत ही कहां थी.

लाशों के ढेर में अपनों की तलाश

मौत का कारवां गुजर चुका था जिसने अपने पीछे ऐसा गुबार छोड़ा जिसे देख हर कोई सिहर उठा. लाशों के ढेर लग चुके थे. अनगिनत घायल दर्द से कराह रहे थे. कुछ बेसुध थे तो कुछ अपनों के होश में आने का इंतजार कर रहे थे. सेवादार, पुलिस और अनुयायियों ने ही इन्हें उठाया. जो वाहन मिला उससे सबसे पहले सिकंदराराऊ सीएचसी भेजा. कुछ देर बाद यहां का नजारा ऐसा था जिसे देख किसी की भी रूह कांप सकती है. एक के बाद एक गाड़ियों से उतारे जा रहे शव इतने थे कि उन्हें अस्पताल के अंदर रखने तक की जगह नहीं थी. अस्पताल के बाहर ही इनका ढेर लगा दिया गया. घायल इतने थे, जिनके इलाज की व्यवस्था नहीं थी. कई घायल हाथरस भेजे गए तो कुछ को एटा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

कौन हैं भोले बाबा?

स्वयंभू संत भोले बाबा कभी पुलिस में नौकरी करते थे.प से वीआरएस लेकर अध्यात्म से जुड़ गए. अपना नाम बदला और लोगों को साकार विश्व हरि की जय-जयकार करने के लिए प्रेरित करने लगे. भोले बाबा अनुयायियों के सामने ये दावा करते हैं कि उनका परमात्मा से साक्षात्कार हो चुका है. पटियाली तहसील के एक गांव की झोपड़ी से शुरू यह सफर अब बड़े बड़े पंडालों तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि हाथरस में जहां मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम आयोजित किया गया यह पंडाल तकरीबन 200 बीघा में बनाया गया था. पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी बाबा के अनुयायियों की संख्या लाखों में बताई जाती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1