IAF Agniveervayu Rally 2024: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में जॉब करने का सपना अधिकांश युवाओं का होता है. ऐसे में अगर आप भी इंडियन एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. वायु सेना में म्यूजिशियन के पद पर अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. वैसे उम्मीदवार जो इस पद के लिए दिलचस्पी रखते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इस भर्ती में अविवाहित पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं. आगे भारतीय वायु सेना की इस भर्ती परीक्षा के बारे में विस्तार के जानिए.
योग्यता और आयु सीमा
वायु सेना के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2004 और 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए.
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
भारतीय वायु सेना अग्निवीर (म्यूजिशियन) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू होने वाली है. जबकि, आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून है. इंडियन एयर फोर्स के ऑफिशियल नोटिफिकेश के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.
सैलरी कितनी मिलेगी?
भारतीय वायु सेना के अग्निवीर (म्यूजिशियन) पद पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30, 000 दूसरे साल 33, 000 तीसरे साल 36, 000 चौथे साल 40,000 रुपये मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा.