समता मूलक संग्राम दल ने बाढ के सियासी समर की तापस को और बढ़ा दिया. चुनाव आयोग ने जिस दिन चुनावों की घोषणा की उसी दिन बाढ में एक नए और अनापेक्षित समीकरण ने बाढ की राजनीति में एक नई बयार बहा दी है.
एक ही मंच से स्थानीय नेता और बाढ से अपना दमखम दिखा चुके भूतपूर्व प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव व समतामूलक संग्राम दल से मनोज कुमार भारती जी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण टीम और समर्थकों की भारी भीड़ ने एक मत से कर्णवीर सिंह यादव को आगामी विधानसभा चुनावों में अपना बिना शर्त समर्थन देने का आह्वाहन कर दिया है.


इस मौके पर मंचासिन सभी ने एक सुर से बदलाव की जरूरत पर जोर दिया और साथ ही साथ कर्णवीर सिंह यादव के पिछले एक दशक से बाढ में किया जनकल्याण के कामों को गिनवाया.
हजारों हजार की भीड़ ने समर्थन का वादा किया और दलित समाज को पीछे रखने कि दुर्भावना को लेकर स्थानीय विधायक के साथ साथ बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया.

जय भीम जय भीम के नारों से आकाश गुंजायमान हुआ और मंचासीन लोग जिनमें अध्यक्ष मनोज कुमार भारती, प्रदेश महासचिव संजय भारती, प्रदेश सचिव ललन पासवान, अजय कुमार,मनोज मांझी,बुंदेला रविदास, सोनू कुमार, शिव कुमार पासवान, अरुण पासवान, राजेश पासवान, शिवराम कुमार दास, सुबोध कुमार, पूर्व प्रमुख सुनील पासवान, लोहिया जनता दल के प्रधान महासचिव राजू चंद्रवंशी समेत दर्जन भर सम्मानित लोगों ने कर्णवीर सिंह यादव को चुनाव पूर्व ही विजेता घोषित कर दिया.

मौजूद हजारों की भीड़ को देखकर सभी बड़ी पार्टियों के समीकरण धरे के धरे रखे प्रतीत हो रहे थे और लल्लू मुखिया जी की जीत प्रशस्त दिख रही है .