कांग्रेस का भविष्य अधर में- सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद के एक बयान ने पूरी पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा है कि बिना अध्यक्ष के कांग्रेस पार्टी अधर में लटक गई है।

दरअसल उन्होंने ये बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा….उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद को छोड़कर चले जाने से पार्टी का भविष्‍य अधर में पड़ गया है। कांग्रेस की जो हालत है उसमें वो अपना भविष्‍य तय नहीं कर सकती है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता (Rahul Gandhi) हमें छोड़ कर चले गए हैं।

खुर्शीद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद का यू अचानक छोड़ना हम सभी के लिए एक बड़ा झटका था। राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी में एक खालीपन हो गया है। यह परेशानी तब और बड़ी दिखाई देने लगती है जब सोनिया गांधी उनके जगह अस्थायी तौर पर कमान संभाल रही हैं। हमारे नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। वर्तमान में पार्टी ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि जहां से पार्टी अपना भविष्य तक नहीं कर सकती है।

सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने ये भी कहा कि मैं नहीं चाहता था कि राहुल इस्तीफा दें। मैं मानता हूं कि पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं की भी यही इच्‍छा थी कि वह पार्टी में बनें रहें और उसका नेतृत्‍व करें। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) उनके स्थान पर अस्थायी तौर पर पार्टी की कमान संभाल रही हैं लेकिन वह अस्थायी व्यवस्था के तौर पर हैं। मैं पार्टी प्रमुख की अस्थाई व्यवस्था से खुश नहीं हूं। वास्‍तव में हमें एकजुट होकर पार्टी के हार के कारणों की समीक्षा करनी चाहिए थी।
खुर्शीद ने यह भी कहा कि राहुल पर अब भी पार्टी की निष्ठा है। वैसे यह पहली बार है जब किसी वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के इस्तीफे के लिए ‘पद छोड़ जाने’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1