सलमान खान की ‘राधे’ और अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ होंगी आमने सामने साख ही Vin Diesel स्टार ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ भी टक्कर देने के लिए होगी तैयार, यानी इस ईद बॉक्स ऑफिस पर होगा मेगा कलैश राधे लक्ष्मी बम और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’
सलामन खान के फैंस इन दिनों ‘दबंग 3’ के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद उनकी आने वाली एक्शन फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का इंतजार बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। सलमान खान भी फैंस की बेताबी को देखते हुए फिल्म की शूटिंग बड़े जोरों शोरों से करने में लगे हुए हैं। और सलमान की राधे की रीलीज के लिए AS USUAL EID का मौका तय किया गया है। उधर बॉलीवुड के फेवरेट खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इस साल बड़ा रिकार्ड बनाने जा रहे हैं 2020 में उन्होंने दिवाली और क्रिसमिस के लिए बुकिंग तो पहले से ही कर रखी है जहां अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ दिवाली पर रिलीज होगी।
वहीं क्रिसमस पर अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’ बने नजर आएंगे वहीं इस साल मार्च के महीने में अक्षय की साल की पहली रीलीज होगी सूर्यवंशी, डॉरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सीरीज की चौथी कड़ी ‘सूर्यवंशी’ में वो ATS यानी ANTI TERRORIST SQUAD के हेड बने आतंकवादियों से निपटेगें। मगर इन सबसे हटकर बात बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की करें तो अक्की की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) भी सिनेमाघरों में ईद पर ही दस्तक देगी। यानी ईद बॉलीवुड के इन दो सितारों की बॉक्स ऑफिस पर भिडंत तय है।
मगर इससे भी बड़ी खबर आपको दे दें जिसे सुनकर आप थोड़े निराश जरुर होंगे। और वो ये कि सलामन खान की फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’के साथ ईद के खास मौके पर हॉलीवुड स्टार विन डीजल की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ भी रिलीज होने जा रही है। हालांकि फैंस के बीच विन डीजल की फिल्म को लेकर उत्साह भी भरपूर है और निराशा की बात यह है क्योंकि इस फिल्म के रिलीज़ होने से सलमान और अक्षय की रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई पर असर जरुर देखने को मिलेगा। पिछले साल हॉलीवुड की फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) रिलीज होने से भी कई फिल्मों की कमाई पर अच्छा खासा असर देखने को मिला था।
‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast & Furious) फ्रैंचाइज़ी का हमेशा से भारत में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। सातवीं इन्सटॉलमेंट भारत में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बनी थी। तो अब देखना रोमांच से भार होगा कि इस ईद के मौके पर कौन मारता है बाजी, राधे बनकर भाईजान सलमान, लक्ष्मी बम यानी अक्षय कुमार या फिर दर्शक ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ को लेकर ज्यादा क्रेजी रहेंगे, WELL तब तक हम और आप सभी को करना हो सिर्फ इंतजार, लेकिन हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही लेटेस्ट खबरों से अपडेट करते रहेगें।