दमदार अभिनय से दबंग खान ने बनाई फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान

बॉलीवुड में सलमान खान का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने ढ़ाई दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाए हुए हैं। सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में आये तीन दशक हो गये हैंलेकिन इसके बाद भी वह हर फिल्म से अभिनय के नये शिखर को छूते जा रहे है और काम के प्रति उनका समर्पण बरकरार है। 27 दिसंबर 1965 में मुंबई में जन्में सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम है। सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पटकथा लेखक और डॉयलाग राइटर है। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण सलमान खान की रूचि भी फिल्मों की ओर हो गयी और वह अभिनेता बनने का ख्वाब देखने लगे।

सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से की। इस फिल्म में सलमान खान ने की छोटी सी भूमिका निभायी थी। वर्ष 1989 में सलमान खान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में काम करने का अवसर मिला।

युवा प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैने प्यार किया टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस फिल्म के लिये सलमान खान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक सफल हो गये।

वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘सनम बेवफा’ सलमान खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। इसी वर्ष सलमान खान की फिल्म ‘साजन’ प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ सलमान की जोड़ी काफी पसंद की गयी। इस फिल्म में सलमान खान ने रोमांटिक अभिनय करने के साथ हीं भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1994 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म ..अंदाज अपना अपना ..में सलमान खान के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। इस फिल्म के पहले उनके बारे में यह बात की जाती थी कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते हैं लेकिन सलमान ने आमिर खान के साथ मिलकर अपने हास्य अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वर्ष 1994 में ही सलमान खान को एकबार फिर से राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पिल्म ..हम आपके हैं कौन ..में काम करने का अवसर मिला। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ एक बार फिर से काफी पसंद की गयी। फिल्म ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये और आल टाइम ग्रेटेस्ट हिट्स में शुमार हो गयी।

वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान खान ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वर्ष 1998 में सलमान खान ने अपने भाई सोहैल खान के निर्देशन में बनी फिल्म ..प्यार किया तो डरना क्या..में काम किया। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काजोल थीं। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सलमान खान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ काफी पसंद की गयी। अजय देवगन जैसे संजीदा अभिनेता की उपस्थिती में भी सलमान खान के अभिनय को दर्शको ने जमकर सराहा।

वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेरे नाम’ सलमान सलमान खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। इस फिल्म में सलमान खान ने रोमांटिक अभिनय करने के साथ हीं भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसी वर्ष सलमान खान को अमिताभ बच्चन के साथ ‘बागबान’ में काम करने का अवसर मिला। अपनी छोटी सी भूमिका में भी सलमान दर्शको का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने में सफल रहे।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैने प्यार क्यूं किया’ में सलमान खान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ काफी पसंद की गयी। इसके बाद सलमान खान ने वर्ष 2005 में ही प्रदर्शित फिल्म ‘नो इंट्री’ और वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘पार्टनर’ के जरिये अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का नजारा दर्शकों के सामने पेश किया। वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘वांटेड’ सलमान खान के करियर के लिये अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आया। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान ने माचोहीरो की भूमिका निभायी। सलमान के इस अंदाज को दर्शकों ने सर आंखो पर लिया। ‘वांटेड’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

वर्ष 2010 में सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग’ में काम किया। अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने एक बार फिर से अपनी माचोमैन की छवि को दर्शकों के बीच पेश किया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की। वर्ष 2011 एक बार फिर से सलमान खान के करियर के लिये उपलब्धियों भरा साल साबित हुआ। इस वर्ष सलमान खान की ‘रेड्डी’ और ‘बाडीगार्ड’ जैसी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया। वर्ष 2012 में सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

सलमान खान की वर्ष 2014 में ‘जय हो’ और ‘किक’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। ‘किक’ ने टिकट खिड़की पर 233 करोड़ रूपये की कमाई की। सलमान की वर्ष 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान के करियर की अब तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। ‘बजरंगी भाईजान’ ने 320 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान ने दोहरी भूमिका निभायी है। फिल्म ने 207 करोड़ से अधिक की कमाई की है ।

सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ वर्ष 2016 में प्रदर्शित हुयी और इसने 300 करोड़ रुपये की कमाई की। वर्ष 2017 में सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’ प्रदर्शित हुयी। ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। वर्ष 2018 में सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ प्रदर्शित हुयी जिसने टिकट खिड़की पर 169 करोड़ की कमाई की। वर्ष 2019 में सलमान की ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ प्रदर्शित हुयी है। फिल्म ‘भारत’ ने 209 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि ‘दबंग 3’ अबतक 104 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘राधे’ में काम कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1