साक्षी मलिक ने किया संन्यास का ऐलान, रोते हुए बोलीं- WFI से हम नहीं जीत पाए

साक्षी ने कहा कि अगर फेडरेशन में बृजभूषण जैसे ही लोगों को जगह दी जाएगी तो आज मैं अपनी कुश्ती को छोड़ती हूं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगी. हमारी रेसलिंग का भविष्य अंधकार में है.

बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह के WFI के नए अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. साक्षी ने कहा कि अगर फेडरेशन में बृजभूषण जैसे ही लोगों को जगह दी जाएगी तो आज मैं अपनी कुश्ती को छोड़ती हूं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगी. हमारी रेसलिंग का भविष्य अंधकार में है.

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित तमाम खिलाड़ियों ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ दिया था. देश के दिग्गज पहलवानों ने आरोप लगाया था कि भूषण ने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है. पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए इसी साल की शुरुआत में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया था. हालांकि इस मामले में अभी तक बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी ओरापों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया था. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1