वो 12 सवाल, जिनका 9 दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई पुलिस

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान मामले से जुड़े अभी कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट में पेश किया, ताकि उसकी रिमांड बढ़ाई जा सके और जिन सवालों के जवाब नहीं मिले हैं, पूछताछ करके उनका पता लगाया जा सके. पुलिस की उसकी 5 दिन की रिमांड मिली है.

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सैफ अली खान मामले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट में पेश किया. पूछताछ करके इस मामले के तह तक जाया जा सके, इसलिए कोर्ट में सरकारी वकील ने 7 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड दी है. अब पुलिस शरीफुल से पूछताछ करके उन सवालों के जवाब तलाश करने वाली है, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं.

सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात हमला हुआ था. मामले को 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन 12 ऐसे सवाल हैं, जो अभी तक बरकरार हैं. उन्हीं सवालों के ग्राउंड्स पर पुलिस को उसकी रिमांड मिली है. इससे पहले जांच में पुलिस ने पता लगाया था कि वो बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के हाथ उसका बांग्लादेश का ड्राइविंग लाइसेंस लगा था, जिससे इस बात का खुलासा हुआ है. चलिए अब उन 12 सवालों के बारे में जानते हैं.

अब इन सवालों के जवाब ढूंढेगी पुलिस

• आरोपी विजय दास नाम के फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ भारत में रह रहा था. ये डॉक्यूमेंट्स किसने बनाए?

  • आरोपी बांग्लादेश से भारत कैसे आया?
  • अवैध तरीके से उसके भारत में किसने उसकी मदद की?

• आरोपी को मुंबई के ठाणे में जिसने घर दिलाने, नौकरी दिलाने में मदद की उसकी पड़ताल करना

  • सैफ के घर की जानकारी देने वाले, मैप देने वाले की जानकारी ढूंढना
  • आरोपी बांग्लादेश से किस दिन भारत आया और अवैध रूप से कितने दिन रहा इसकी जानकारी इकट्ठा करना
  • हमले में इस्तेमाल हथियार आरोपी ने कहां से खरीदे या लिए उसकी जानकारी लेना
  • आरोपी के अन्य साथी के बारे में पूछताछ करना
  • आरोपी का हमले के पीछे क्या इरादा था, उसकी पड़ताल करना, क्योंकि उसके पास से चोरी की कोई रकम बरामद नहीं हुई
  • क्या आरोपी ने इससे पहले भारत या बांग्लादेश में ऐसा क्राइम किया है? उसका पता लगाना
  • आरोपी का ऐसे कितने लोगों से संपर्क है, जो बांग्लादेशी लोगों को भारत लाने और ले जाने का काम करते है इसकी जानकारी बटोरना
  • आरोपी मोहम्मद शरीफुल शहजाद से क्राइम में इस्तेमाल किए गए अन्य औजारों की तलाश करना

शरीफुल के पास से मिला एक मोबाइल फोन

पुलिस रिमांड कॉपी के अनुसार आरोपी शरीफुल के पास से सिर्फ एक रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है. इसके अलावा उसके पास और कुछ भी नहीं मिला. शरीफुल के बारे में कहा जा रहा था कि वो चोरी करने के इरादे से सैफ के घर घुसा था, लेकिन उसने सैफ के घर से कुछ भी नहीं चुराया. हमला करने के बाद वो वहां से भाग गया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1