Bihar Chunav 2025

सहनी को एनडीए से मिला खुला ऑफर, क्या सहनी एक बार फिर पाला बदलेंगे?

Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. इस बार चर्चा में हैं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी, जिन्हें लेकर हम सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया है. सुमन ने न सिर्फ मुकेश सहनी को एनडीए (NDA) में आने का खुला ऑफर दिया है, बल्कि यह भी कहा है कि “उनके समाज के लिए काम सिर्फ NDA ही कर सकता है.”
दरअसल संतोष सुमन ने अपने बयान में कहा, “मुकेश सहनी अब उस दल और उस गठबंधन से ऊब चुके हैं, जहां उन्हें अपेक्षित सम्मान और अवसर नहीं मिल रहा है. ऐसे में अगर वो एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी का समाज- विशेषकर निषाद समुदाय- अब NDA की विकासोन्मुखी विचारधारा से जुड़ चुका है और उन्हें भी उसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
NDA ही कर सकता है उनके समाज का भला: सुमन
हम पार्टी के अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि मुकेश सहनी के समाज को आगे ले जाने के लिए केवल NDA ही सक्षम है. “आज अगर किसी गठबंधन में सामाजिक न्याय के साथ-साथ विकास की सोच है, तो वह केवल NDA है. मुकेश सहनी को यह समझना चाहिए कि उनका और उनके समाज का भविष्य NDA के साथ ही सुरक्षित है.”
राजनीतिक समीकरणों में नया मोड़
कुर्सी और तेजस्वी के सामने मुकेश सहनी ये क्या बोल गए… किसे लगेगा करंट?
संतोष सुमन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुकेश सहनी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक दिशा को लेकर मंथन में लगे हुए हैं. हाल ही में मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोककर महागठबंधन के अंदर एक बार फिर से खींचतान वाली स्थिति ला दी है.
NDA में वापसी की खुली पेशकश, क्या मानेंगे सहनी?
गौरतलब है कि मुकेश सहनी पहले NDA का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन 2022 में अलग होकर उन्होंने विपक्ष का रुख कर लिया था. हालांकि अब स्थितियां बदली हुई हैं, और NDA की ओर से उन्हें फिर से आने का संदेश मिल रहा है. संतोष सुमन का यह बयान NDA की रणनीतिक सोच को भी दिखाता है, जिसमें 2025 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए निषाद वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1