यूपी: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्‍कर में नौ की मौत, 27 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंच गई है. घायलों को इलाज से लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से पांच घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर ट्रक से बस की भिड़ंत होने से लगभग 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद राहत एवं बचाव की टीम सक्रिय हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस नई दिल्ली से बहराइच की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखचे उड़ गए.

बताया जा रहा है कि मृत और घायल लोगों में सबसे अधिक बहराइच और गोंडा के रहने वाले हैं. घायलों की सूची प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है. हालांकि मृतकों की सूची अभी तक नहीं आई है.

मवेशी की वजह से टक्कर!- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भीषण हादसा रोड पर मवेशी के आ जाने की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रक और बस दोनों तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान एक मवेशी सड़क पर आ गया, जिसके कारण ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 लोग शामिल थे.

इधर, अमरोहा में लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रही बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाई गई है. वहीं यात्रियों का रेसेक्यू जारी है.

1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच

4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच

5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच

6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच

7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा

8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच

9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच

10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच

11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी

12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

14 – शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी

16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच

17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच

18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच

19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा

20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा

21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा

22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा

23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा

24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा

25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा

26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1