राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने Pulwama हमले की बरसी पर शहीदों को नमन किया। उन्होंने इसके बाद BJP पर हमला बोला। कहा कि BJP ने चुनाव जीतने के बाद धारा 370 हटाकर और CAA व NPR लागू करके वह अपने आप को विश्वविजेता मान रही है। लेकिन वह CRPF के जवानों को शहीद का दर्जा देने के लिए कोई कानून नहीं लायी।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि CRPF के इन्हीं जवानों की शहादत को आधार बनाकर BJP ने केन्द्र में पुनः सत्ता हासिल की और राष्ट्रभक्ति की झूठी गंगा बहाने में BJP के कर्णधार स्वयं अपनी पीठ ठोक रहे हैं। जबकि उन्हीं के सहयोगी नाथूराम गोडसे का गुणगान करने और महात्मा गांधी के विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि BJP के राष्ट्रभक्तों ने राष्ट्र में जातिवाद, संप्रदायवाद और अलगाववाद का प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोडी है। यह सब इसी का परिणाम है कि देश की जनता उन्हें कदम-कदम पर नकार रही हैं। देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के महान बलिदानियों की अवहेलना करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है और भारतीय जनता पार्टी ने विगत 20 वर्षो से लगातार समय-समय पर अपने सहयोगियों से गांधी को गलत भाषा का प्रयोग कराया हैं। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और BJP की मिलीजुली राजनीतिक साजिश है।

