बंगाल में कांग्रेस का ‘खेल’ बिगाड़ेगी RJD? ‘लालटेन’ ममता के साथ?

Bengal Election 2021: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ बातचीत कर रही है। RJD के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक CM ममता बनर्जी की पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत के लिए कोलकाता में हैं।

श्री रजक ने कहा, ‘हम साथ मिलकर बंगाल चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को CM ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।’ सिद्दीकी और रजक कोलकाता में ममता बनर्जी से चर्चा करने से पहले उनकी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पार्टी बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रही है। हालांकि, उन्होंने उन सीटों की संख्या नहीं बतायी, जिन पर राजद चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी के RJD प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और पार्टी बंगाल चुनाव में TMC अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना चाहती है। प्रवक्ता ने कहा कि RJD का प्राथमिक लक्ष्य पश्चिम बंगाल में ‘सांप्रदायिक’ BJP के प्रभाव को रोकना और ममता बनर्जी के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना है।

RJD की नजर बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा पर कुछ सीटों पर है, जहां हिंदी भाषी मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी रहती है। RJD का वाम मोर्चा के शासन काल में 2006 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल में एक विधायक था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1